अजय बनायल /DPRO/काजा
लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को मरीजों को आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवाया गया ।काजा बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय कुमार उम्र 45 वर्ष गांव करनाल जिला हमीरपुर और लोबजंग दोरजे 26 वर्ष गांव कयाटो इमरजेंसी अस्पताल भेजने के बारे लिखा इसके साथ ही दो अन्य मरीजों को भी रूटीन चेकअप के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया। हेलीकॉप्टर में कुल 10 लोगों को लिफ्ट किया गया है में विनोद कुमार, मुकेश कुमार ,टंडम पालजोर दोरजे रिगजिन तेनजिन डोलमा लोबजंग दीपक शर्मा सहित दो अन्य शामिल है। कृषि एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मारकंडा पल पल आपातकालीन मरीजों को लि फ्ट करने के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर रहे थे तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कम से कम समय में मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवा कर अस्पतालों तक पहुंचाया जाए । एसडीम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया मरीजों को तुरंत एअरलिफ्ट किया जा रहा है इसके साथ ही उनके साथ तीमारदार भी भेजे गए।
काजा में माइनस 26 तापमान में मरीज किए लिफ्ट
Date: