गांव वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत।
कुल्लू, विनोद महंत
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के भाखली गांव में एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने गांव वासियों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के लोगों ने हिमाचल सरकार के एचपीएमसी में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात रामसिंह का ढोल नगाड़ों की थाप पर स्वागत किया। राम सिंह शिल्हीराजगिरी पंचायत के भाखली गांव में युवा मंडल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कुल्लू भाजपा मंडल के महामंत्री कुलदीप नैयर, ग्राम केंद्र खडिहार अध्यक्ष शिव चंद, शिल्हीहार ग्राम केंद्र अध्यक्ष मेहर चंद, युवा नेता बनिया ठाकुर, बूथ पालक चेष्टा राम लाल, युवक मंडल के प्रधान सुनील कुमार सहित गांव के प्रमुख शिव चंद, बुधराम, मानदास आदि भी मौजूद रहे।
एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने सुनी भाखली गांव के लोगों की समस्याएं।
Date: