विधानसभा अध्यक्ष के बाद अब नई जिम्मेदारी के लिए डॉ राजीव बिंदल निकल पड़े हैं। बिंदल 18 जनवरी को हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभालकर नई पारी की शुरुआत करेंगे। बिंदल ने इससे पहले आज विस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा विस उपाध्यक्ष हंसराज को सौंप दिया। इसके साथ ही उन्हें विधानसभा सचिवालय में विदाई पार्टी भी दे दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि विगत दो वर्षों में विधानसभा अध्यक्ष के नाते एक दायित्व निभाने का सुअवसर प्राप्त हुआ और 2 वर्ष के बाद आज हमने उपाध्यक्ष हंसराज को अपना त्यागपत्र दिया। दो वर्षो में विधानसभा की दृष्टि से जो कार्य किए जा सकते थे, उसमें आशातीत सुधार करने का प्रयास किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि हम अगर विधानसभा के परिसर को देखें, तो सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलने यहां आते थे। हमने उनके बैठने के लिए स्थान बनाया गया। विधायकों के लिए कैंटीन का निर्माण कराया गया। इसके अलावा परिसर के अंदर और भी कई परिवर्तन किए गए।
उन्होंने आगे कहा कि वहीं दो सालों के अंदर कई नियमों के कारण अवसर ना पाने वाले विधायकों को विषय रखने का मौका दिया। सप्ताह में दो से ज्यादा मुद्दे और विषय लगाने के नियम को बाइपास किया। पिछले दो वर्षों में 11वीं और 12वीं विधानसभा से ज्यादा मुद्दे उठाए गए। हमने ई-विधान को आगे बढ़ाने का सफला प्रयास किया। इस दौरान डॉ राजीव बिंदल ने ई-कमेटी का बखान करते हुए कहा कि विधानसभा की कमेटियों को डिजिटलाइज किया गया।
वहीं नए दायित्व से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी द्वारा एक नया दायित्व मिलने की अपेक्षा के साथ हमने यहां से त्यागपत्र दिया है। आशा करता हूं कि इसी तरह विधानसभा में आगे भी सदस्यों को अधिक से अधिक विषय उठाने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए रोल में जाने के लिए हमने आज त्यागपत्र दिया। इस दौरान बिंदल ने विधानसभा के सभी सदस्यों सहित सीएम जयराम ठाकुर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज और सभी लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर नई भूमिका और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ समंजस्य बनाने की बात पर जवाब देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि 18 जनवरी के बाद ही इस विषय पर बात कर सकता हूं।
बता दें कि हिमाचल बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 17 जनवरी, 2020 को बीजेपी मुख्यालय दीपकमल में होगी। जबकि 18 जनवरी को नए प्रदेशाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया व घोषणा पीटरहाफ में होगी। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर पर्यवेक्षक के रूप में शिमला आ रहे हैं।