आवाज जनादेश,तेज सिंह ठाकुर (चुराह)
मंगलवार को जिला चंबा के तीसा में चम्बा बैरागढ पांगी मुख्य मार्ग पर कलोनी मोड में मार्ग को बहाल करने में जुटी जेसीबी मशीन पलट गई। ओपरेटर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई । बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के कारण चंबा बैरागढ पांगी मार्ग विभिन्न स्थानों पर भूस्खनल के चलते बाधित हो गया है।
मंगलवार को मौसम साफ होते ही विभाग की ओर से मार्गों को बहाल करने के लिए विभिन्न स्थानों पर मशीनरी तैनात की गई वहीं कॉलोनी मोड़ में मार्ग को बहाल करने में जुटी जेसीबी मशीन के टायर स्कीड होने से माशीन बीच सड़क में ही पलट गई। आपरेटर ने छलांग लगकार अपनी जान बचाई। जेसबी मशीन पलटने से मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया और दोनो तरफ से जाम लग गया।