प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी से 1100 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त*

Date:

आवाज़ जनादेश
हिमाचल में हुई भारी बारिश और बर्फबारी से 1100 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन स्कीमों को नुकसान पहुंचने से आईपीएच विभाग को करीब 34 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता ने कहा कि सरकार ने विभाग को क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को तीन दिन के भीतर बहाल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भारी बारिश और बर्फबारी से अभी तक प्रदेश में सड़कों को सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है।  प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से अधिकांश जिलों में छोटी-बड़ी पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। अभी तक करीब 1100 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त होने से अधिकांश बस्तियों में लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिन के भीतर सभी पेयजल योजनाएं बहाल की जाएं। दूसरी ओर, प्रदेश के विभिन्न भागों में सड़कों को सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग बंद पड़ीं सड़कों को खोलने में जुटा है।  आईपीएच विभाग के सचिव डॉ. आरएन बत्ता ने कहा कि प्रदेश में 1100 पेयजल योजनाएं भारी बारिश और बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुई हैं। अभी तक 34 करोड़ का नुकसान पेयजल योजनाओं को हुआ है। इन्हें तीन दिन के भीतर बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...