गोपाल शर्मा/14 जनवरी राजगढ सिरमौर
गत 8 जनवरी को हुये हिमपात के बाद राजगढ उपमंडल के पझौता व रासू मांदर क्षैत्र मे जन जीवन पटरी पर नही लोट पाया है जिसके कारण आम जनता को भारी परैशानी का सामना करना पड रहा है।क्षैत्र की लगभग 9 पंचायतो मे जिसमे नेरटी भगोट ,जदोल टपरोली ,शाया सनौरा ,कोटला बागी ,डिबंर ,देवठी मंझगांव ,कोटी पधोग ,माटल बखोग ,टाली भूज्जल शामिल है का हजारो की आबादी वाला क्षैत्र अंधेरे मे डूबा है यहा लोगो का कहना है कि क्षैत्र मे हिमपात तो 8 जनवरी को हुआ मगर यहा क्षैत्र मे तो 7 जनवरी को ही बिजली गुल हो गई थी और आज लगभग एक सप्ताह के बाद भी यह पूरा क्षैत्र अंधेरे मे डूबा है जिसके कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है लोगो के घरो मे रखे टी वी शौ पीस बन कर रह गये है और यही हाल मौबाईल फोन का है सबसे अधिक परेशानी का सामना दुध उत्पादको को करना पड रहा है यहा दूध बिलोने यानि छाज बनाने का कार्य बिजली से चलने वाली मशीनो से होता है मगर बिजली ना होने के कारण लोगो का यह कार्य नही हो पा रहा है यह पूरा ग्रामीण क्षैत्र है यहा लोग दूध नही बेचते इससे घी निकालते है और उसे बेचते है मगर बिजली ना होने के कारण इस पूरे क्षेत्र के दूध उत्पादको को भारी हानि हो रही है लोगो ने सरकार से मांग की है कि उनकी इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाये इस बारे मे विद्युत विभाग के अधिषासी अभियता नरैद्र ठाकुर का कहना है कि आज इस क्षैत्र मे विद्युत सप्लाई को बाहल कर दिया जाएगा विभाग इसके लिए युद्व स्तर पर कार्य कर रहा है ।