आवाज़ जनादेश/खुर्शीद आलम
अभी कुछ देर पहले दिल्ली से लखनऊ आ रही आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ प्रथम टोल प्लाजा के पास जनरथ बस सेवा गाड़ी नंबर UP32 3648 के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से अधिवक्ता अश्वनी श्रीवास्तव जी बुरी तरह से घायल हो गए घायल हो जाने के बाद बस का शीशा तोड़कर खुद को बचाया उसके बाद कई मासूम बच्चों और महिलाओं को बस से निकाल कर ssp उन्नाव को फोन कर तत्काल एम्बुलेंस और कई गाड़ी मंगवाई। सबको हॉस्पिटल भेजवाया। अश्वनी जी को रानी लष्मी बाई हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। अश्वनी जी को 18 टांके लगे हैं।
ऐसे अधिवक्ता भाई की बहादुरी पर पूरे अधिवक्ता समाज को गर्व है। अश्विनी जी की बहादुरी को #राष्ट्रीय_अधिवक्ता_एकता_एसोसिएशन सलाम करता है।
आगरा एक्सप्रेसवे पर लखनऊ प्रथम टोल प्लाजा के पास जनरथ बस सेवा गाड़ी नंबर UP32 3648 के दुर्घटना ग्रस्त
Date: