तीसा बाल विकास परियोजना विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक पात्र महिलाओं से 7 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत करने की अधिसूचना जारी की है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र तीसा-2,जुकयानी,मक्कन,लेसवी,करेरी,लढाण,जूरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जबकि आंगनवाड़ी केंद्र भुलीन, वियाला, गुइला गुवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक एक पद हेतु ये चयन प्रक्रिया की जा रही है
अनिवार्य योग्यताएं
इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार कम से कम 10+2 या समकक्ष होना चाहिए जबकि आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु 8वी पास होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 35000 रु से कम होनी चाहिए आयु 21 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए आवेदनकर्ता महिला उसी आंगनबाड़ी के सर्वे क्षेत्र की स्थाई होनी चाहिए तथा परिवार की स्थिति 01जनवरी 2020 के अनुसार होनी चाहिए।
बाल विकास परियोजना विभाग ने रिक्त 7 पदों के लिए मांगे आवेदन
Date: