50 हजार से ज्यादा लोग ले चुके हिमकेयर का लाभ : महेन्द्र सिंह

Date:

धर्मपुर (मंडी), 9 जनवरी : सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार की हिमकेयर योजना लोगों के लिए बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। दिसंबर तक 53211 रोगी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। वे वीरवार को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत सज्जाओ पिपलू में आदर्शिनी वैलफेयर सोसाइटी व रैडक्रॉस के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मेडिकल कैम्प का विधिवत शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। 
उन्होंने कहा कि जय राम सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं होने वाले अन्य सभी परिवारों के लिए उसी तर्ज पर हिमकेयर योजना शुरू की है। इसमें प्रति परिवार 5 लाख रुपए के निशुल्क इलाज का प्रावधान किया गया है। हिमकेयर कार्ड बनाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है, सभी लोग इसका लाभ उठाएं। 
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में  हिमकेयर के अलावा सहारा योजना सहित विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। इनसे सभी प्रदेशवासियों विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इनसे बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने  स्थानीय लोगों से  आग्रह किया कि इस मेडिकल कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं। 
डॉ. साधना ठाकुर करेंगी कैंसर जागरूकता सत्र की अध्यक्षता
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 10 जनवरी को प्रदेश रैडक्रॉस सोयायटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर विशेष तौर पर यहां मेडिकल कैंप में आएंगी। वे कैंसर रोग बारे लोगों को शिक्षित करने व बचाव को लेकर बताने के लिए आयोजित विशेष जागरूकता सत्र की अध्यक्षता करेंगी।
24 को धर्मपुर में होंगे सीएम 
इससे पहले महेंद्र सिंह ठाकुर ने 10 लाख रुपये की लागत से पीएचसी टीहरा की  सम्पर्क सड़क पर सीमेंट-कंकरीट डालने के कार्य का शुभारंभ  किया। उन्होंने इस मौके जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 24 जनवरी को  धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में करोंडों रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद््घाटन करेंगे। वे क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर विकास योजनाएं लोगों को सौपेंगे।। सिंचाई मंत्री ने ढलौण-राख सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण व टीहरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। 
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर, आदर्शिनी वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष वंदना गुलेरिया, पंचायत प्रधान सज्जाओ पिपलू  कमलेश कुमार, प्रधान पवन ठाकुर, प्रधान यश पठानिया, सुरेन्द्र  पठानिया, भाजपा मंडल  महासचिव  प्रताप सकलानी, बीडीसी चेयरमैन विनोद ठाकुर, सीएमओ  मंडी जीवा नंद चौहान, बीएमओ  ऐके सिंह,  अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक,  अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, अधिशाषी अभियन्ता आईपीएच राकेश पराशर, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, उपनिदेशक बागवानी ए.पी. कपूर, बीडीओ सतीश  शर्मा   के अतिरिक्त  अन्य गणमान्य व्यक्ति व लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related