वाराणसी ब्यूरो/ खुर्सीद आलम
प्रधानमंत्री के संसंदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यो को लेकर हमेसा से चर्चा होती रही है।और विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री व भाजपा के विभिन्न नेता भी वाराणसी दौरा करते रहते है।वाराणसी मे विकास को जमिनी अस्तर पर लाने हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहें है। वही वाराणसी की स्वच्छता, सुन्दरता और विकास में रोडे बन रहें अवैध निर्माण पर अब प्रशासन ने चाबुक चलाना शुरु कर दिया है।
बताते चलें कि वाराणसी मे 13 करोड़ की लागत से बनने वाले तलाबो के सुंदरीकरण कराने व फिर से तालाबों को एक नया रुप देने के लिए प्रशासन ने कार्य करना शुरु कर दिया है। और इनपर बरसों से हुए अवैध कब्जो को हटाने का भी सिलसिला शुरु हो गया है। जिसकी शुरुआत आज कैंट थाना अंतर्गत नदेसर तालाब से की गयी है।
नदेसर स्थित तलाब व उसके आसपास अवैध निर्माण को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा हटाया गया जिसमें अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों के विरोध को भी झेलना पड़ा। वह इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त गौरंग राठी का कहना है कि वाराणसी स्मार्ट सिटी और वाराणसी नगर निगम ने एक अभियान लिया है कि वाराणसी में जितने भी तालाब है, हम सभी मिलकर शहर के सेंटर में उसका सुंदरीकरण और जडोधार करेंगे।और उसके वाटरलेवल को बढाने का कार्य करेंगे।
नदेसर तालाब को सुंदरीकरण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रूपये की परियोजना बनाई गयी है। जिसमें बहुत से अतिक्रमण था। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यहाँ के लोगों को 2016 में ही नोटिस दे दिया गया था।जिस पर आज कार्यवाही करते हुए। सभी अतिक्रमण को हटाया गया है। आज से ठीक पांच-छ: महीने के बाद यहां पर एक सुन्दर तालाब देखने को मिलेगा। जिसके आस पास घुमने की जगह के साथ ही नौका विहार की भी सुविधा होगी। इसका प्राकृतिक लाभ भी लोगों की देखने को मिलेगा।
बाईट 1. गौरांग राठी (आईएएस), नगर आयुक्त वाराणसी