आवाज जनादेश / उत्तर प्रदेश
इलियास खान/ प्रभारी UP
यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा स्थित भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग करते हुए अन्ना मवेशियों के द्वारा चौपट हो रहे फसलों को बचाया जाए, बारिश में भीगे हुए धान का किसानों को सही मुआवजा दिया जाए, किसानों का थाने में उत्पीड़न बंद किया जाए जैसी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बांदा सागर मार्ग स्थित टोल प्लाजा में धरना प्रदर्शन करते हुए महापंचायत किया , जहाँ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान मौजूद रहे , वहीं राजेश सिंह चौहान ने कहा कि जब तक जिले के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर गंभीरता नहीं लेते तब तक इसी तरीके से किसान धरना देकर अपनी समस्या के लिए लड़ता रहेगा और अधिकारी अन्ना मवेशियों को गौशाला में भेजे नही तो अब किसान अधिकारियों के आवासों में और उनके दफ्तरों में अन्ना मवेशियों को छोड़ेंगे, क्योंकि 1 घंटे में किसानों की सैकड़ो बीघे फसलों को अन्ना मवेशी बर्बाद कर रहे हैं, किसान पूरी तरीके से परेशान हो चुका है, वहीं उन्होंने कहा कि जिले की विधुत व्यवस्था पूरी तरीके से खराब हो चुकी है जिससे किसान परेशान है, जैसी दर्जनों समस्याओं को लेकर के अधिकारियों को से मांग किया है कि किसानों की समस्याओं पर अधिकारी गंभीरता दिखाए अन्यथा किसान अब हाथों में लाठी-डंडे लेकर के अधिकारियों के दफ्तरों में पहुंचकर प्रदर्शन करेगा*।
अन्ना मवेशियों द्वारा चौपट हो रही फसलो को बचाया जाए , किसान यूनियन का प्रदर्शन
Date: