आवाज़ जनादेश चंबा : जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव एवं शिकायतें स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा सकें। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने वीरवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ में औचक निरीक्षण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि लोगों के सुझावों एवं शिकायतों के जरिए विभाग की सेवाओं में सुधार किया जाएगा। अक्सर लोग विभाग के पास शिकायत नहीं कर पाते हैं, जिस कारण विभाग की खामियां भी उजागर नहीं हो पाती हैं। लेकिन, अब शिकायत पेटियां विभाग और लोगों के बीच की दूरी कम करने में अहम भूमिका निभाएंगी। शिकायतकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की और रिकॉर्ड भी खंगाला। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता संबंधी निर्देश भी जारी किए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी ईमानदारी से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वालों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहलड़ी में भी दबिश देकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में दिक्कतों का सामना करने के लिए मजबूर न होना पड़े। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा, ताकि सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा सके तथा उन्हें बेहतर बनाया जा सके।