कुल्लू, 31 दिसम्बर, 2019
प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार-प्रसार अभियान हिमाचल प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष-2020 की बधाई दी है। मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में इकाई के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद ठाकुर, प्रदेश महामंत्री विशाल नेगी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पार्वती ठाकुर, महामंत्री सरिता शर्मा, कुल्लू जिला अध्यक्ष भाग चंद ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगिन्द्र ठाकुर, महिला मोर्चा कुल्लू की अध्यक्ष लता कटोच ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने देश के लिए जन कल्याण की जो नीतियां और कार्यक्रम लागू किए हैं, उनसे बीते वर्षों में लोग लाभान्वित हुए हैं।
पदाधिकारियों ने आशा जताई की नए साल में प्रधानमंत्री की नीतियों का और प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि अंतिम छोर पर बैठा पात्र व्यक्ति इनसे लाभान्वित हो सके।
प्रधानमंत्री जन कल्याण समिति की नववर्ष पर शुभकामनाएं
Date: