कांग्रेस को संजीवनी भाजपा की अग्नि परीक्षा है पच्छाद चुनाव

Date:

राजगढ़ सिरमौर

पच्छाद विधान सभा क्षैत्र के सभी 113 पोलिगं बूथो पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन हो गया यहा बूथ नंबर 33 राजगढ एक मे 100 प्रतिशत दिव्यांग नरेश चंद को चुनाव प्रक्रिया लगे चुनाव कर्मचारियों ने उसके घर बेहड गाव लगभग एक कि मी दूर से पालकी मे मतदान करवाने के लिए उठा कर लाया इसी प्रकार बूथ नंबर 2 मे कृष्णा नंद को भी उसके गांव शिल्ली सैर से उठा कर मतदान कैद्र तक लाया गया बूथ नंबर 20 चंदोल मे भी श्याम सुंदर को उनके गांव रिटब पाल से उठा कर मतदान कैद्र लाया गया यह सभी 100 प्रतिशत दिव्यांग है और चुनाव डियूटी मे लगे कर्मचारियों ने अथक प्रयास करके इन्है मतदान कैद्र तक पंहुचाया यहा आज सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ था और मतदाताओं मे भी भारी उत्साह देखने को मिला यहा मतदान सुबह कुछ धीमी गति से चला जैसे जैसे दिन चढता गया मतदान का प्रतिशत भी बढता गया सुबह 9 बजे लगभग 9 प्रतिशत 11 बजे 27 प्रतिशत 1 बजे 44 प्रतिशत 3 बजे 60 प्रतिशत तथा 5 बजे लगभग 72 प्रतिशत मतदान हो चुका था और लगभग 25 मतदान कैद्रो मे मतदान की प्रक्रिया अभी जारी थी अगर चुनाव मैदान मे उतरे उम्मीदवारो की बात करे तो कांग्रेस प्रत्याशी जी आर मुसाफिर ने सुबह 8 बजे परिवार सहित अपने पोलिगं बूथ डिलमन मे भाजपा की रीना कश्यप ने अपने पोलिग बूथ नेरी कोटली मे 10:30 बजे परिवार सहित तथा आजाद उम्मीदवार दयाल प्यारी ने दोपहर 12:30 बजे अपने पोलिगं बूथ देवल टिक्करी मे मतदान किया ।
आज तीनो उम्मीदवारो का भाग्य मशीनो मे बंद हो गया विजय श्री किसको मिलेगी इस बात का पता तो 24 अक्तूबर को ही चल पाएगा मगर यहा मुकाबला त्रिकोणीय व रोचक है जहा मुख्य मुकाबला कांग्रेस के 74 वर्षीय जी आर मुसाफिर और 34 वर्षीय भाजपा की रीना कश्यप के बीच है वही दयाल प्यारी इन दोनो मे से किसके वोट बैक मे सैध मारी करती है यह तो 24 अक्तुबर को ही पता चल पाएगा यहा पूरा विधान सभा क्षैत्र दौ भागो मे बंटा है गिरीपार राजगढ क्षैत्र गिरीवार संराहा क्षैत्र राजगढ क्षैत्र मे तीस पंचायते व एक नगर पंचायत है औऋ लगभग 52 पोलिग बूथो मे 36 375 मतदाता है इसी प्रकार सराहा क्षैत्र मे 62 पोलिगं बूथो मे लगभग 37544 मतदाता है और दयाल प्यारी की सराहा क्षैत्र मे अच्छी पकड है वह नारग व बाग पशोग बारड से दौ बार जिला परिषद की सदस्या रही है यानि दयाल प्यारी ने सराहा क्षैत्र मे पडने वाले दोनो जिला परिषद वारडो से चुनाव लड कर जीत हासिल की है यानि पूरे सराहा क्षैत्र मे उसकी अच्छी पकड है अगर विधानसभा चुनाव मे भी उसकी पकड बरकरार रहती है तो वह किसी की जीत का समीकरण खराब कर सकती है
अगर पिछले विधान सभा चुनाव की बात करे तो भाजपा को 30 243 तथा कांग्रेस को 23816 मत मिले थे जिसमे भाजपा को राजगढ क्षैत्र से 2985 तथा संराहा क्षैत्र से 3427 मतो की बढत मिली थी इसी प्रकार लोक सभा चुनाव मे भाजपा को 35271 तथा काग्रेस को 19250 मत मिले थे जिसमे से भाजपा को राजगढ क्षैत्र से 7218 तथा सराहा क्षैत्र से 8803 मतो की बढत मिली थी अब देखना होगा कि भाजपा विधानसभा व लोकसभा मे मिली बढत को कितना बरकरार रख पाती है मगर यहा दयाल प्यारी ने भाजपा के समीकरण खराब कर दिये है क्युकि टिकट ना मिलने के बाद भाजपा से बागी होकर ही दयाल प्यारी मैदान मे उतरी है जिससे साफ है कि वह भाजपा के वोट बैक मे ज्यादा सैधमारी करेगी अगर मत प्रतिशत की बात करे तो यहा 2017 के विधानसभा चुनाव मे लगभग 81% तथा 2019 के लोकसभा चुनाव मे लगभग 80% प्रतिशत मतदान हुआ था खबर लिखे जाने तक पच्छाद का अंतिम मत प्रतिशत नही आया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...