संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साईकल राइड टी शर्ट को गोविंद ठाकुर ने किया सार्वजनिक

Date:

आवाज़ जनादेश कुल्लु ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश सरकार में मन्त्री गोविन्द ठाकुर द्वारा यत्न संस्था द्वारा आयोजित की जा रही ईको साईकल राइड की टी शर्ट को सार्वजनिक किया गया 12 अगस्त को साईकल राइड के माध्यम से “ग्रीन कुल्लू क्लीन कुल्लू” “आओ बिजली महादेव क्षेत्र को साफ़ रखें”  सन्देश आम जन मानस को  दिया जायेगा!यत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज ने बताया कि यह इको राइड कुल्लू के होटल सरवरी से बिजली महादेव के धाट गाँव तक जाएगी!इसका शुभ आरम्भ एस पी कुल्लू श्री गौरव सिंह सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखा कर करेंगे! राइड की दूरी लगभग 25 किलोमीटर रहेगी जिसमे लगभग 40-50 राइडरस  के हिस्सा लेने की सम्भावना है! नेहरु युवा केन्द्र,स्थानीय युवक मंडलों,महिला मंडलों वह श्रधालुओं के सहयोग से लगभग दयार के 100 पौधे रोप जायेंगे!इसी के साथ बिजली महादेव ट्रेक की साफ सफाई भी की जाएगी! बिजली महादेव ट्रेक में सफाई के बाद जमा होने वाला कूड़ा वेस्ट टू टेस्ट कैफ़े योजना में जमा करवाया जाएगा!जिससे प्राप्त होने वाले कूपन से गरीब बच्चों के लिए सम्बन्धित रेस्तरां से समान लेकर उनमे बांटा जायेगा!  इस अवसर पे उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रजनी ठाकुर,बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी,उपायुक्त कुल्लू डॉ ऋचा शर्मा, एस पी कुल्लू गौरव सिंह,एसडीएम कुल्लू अनुराग चन्द्र,डी.एफ.ओ कुल्लू नीरज चड्ढा,सुमित भारद्वाज  युवराज बोध , अमित सूद ,नरेश,रवि ,संजीव शर्मा, रविन्द्र आदि उपस्तिथत थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...