आवाज़ जनादेश चमन शर्मा आनी
निरमंड राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दवारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया ।समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योग राज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप मे शिरकत की ।कार्यक्रम की शुरुआत इकाई की स्वयं सेवियो ने स्वगात गीत के साथ की इसके पश्चात इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत टोपी व मफलर पहनकर किया ।इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 बबिता कश्यप ने सात दिनों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट सभा पटल पर मुख्य अथिति के सामने रखी ।बाद में मुख्य अतिथि योग राज ठाकुर ने सात दिनो मे स्वयं सेवियो द्वारा आयोजित कार्य की प्रशंसा की और स्वंय सेवियो को हमेशा राष्ट की सेवा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिए । स्वयंसेवको ने पोकधर निरमंड तक जल सरक्षंण पर जागरूकता रैली के इलावा निरमण्ड थाना ,स्टेट बैंक शाखा निरमंड का भ्रमण के इलावा देव ढांक मे पौधरोपण भी किया ।पितांजली से जोड़े हिमालयन गुरु योगी हरबंस ने जहां योगा व आध्यत्म पर महवपूर्ण जानकारी दी वही स्वस्थ शिक्षक मनसा राम ने स्वास्थ्य के सम्बंध में,पंचायत निरीक्षक जोगिंदर शर्मा ने पंचायती राज,डिम्पल ने आत्मरक्षा के बारे में ,हिम् संस्कृति के अध्यक्ष शिव राज शर्मा पत्रकारिता के बारे में इस मे भविष्य के बारे में चर्चा की और आनी पत्रकार संघ के मुख्य सलाहकार छविंद्र शर्मा मीडिया के प्रकार व उस की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम के अंत में स्वयं सेवियो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।अंत मे मुख्य अतिथि को इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस शिविर में 51 स्वयं सेवियो ने भाग लिया । इस अवसर पर विद्यालय के कार्यलय अधीक्षक अनिल कश्यप , मिनाक्षी भार्गव सहित अनेक अध्यापक इस अवसर पर मौजूद थे ।संलग्न फ़ोटो