आवाज़ जनादेश चमन शर्मा
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के सौजन्य निरमंड में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवा मंडल निरमंड के सदस्यों ने गांव की संपूर्ण स्वच्छता जल निकासी जल स्रोत एवं मंदिर परिसर की सफाई पर सामूहिक चर्चा की। उसके उपरांत मंदिर परिसर एवं जल स्त्रोत को साफ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपप्रधान निरमंड विकास शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और गांव की स्वच्छता के लिए सभी की सहभागिता को अनिवार्य बताया। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश मेहरा ने कहा कि हर युवा की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने गांव को स्वच्छ बनाएं। यह सोचकर हर कहीं कूड़ा ना फेंके कि कल सफाई कर्मी साफ करेगा बल्कि यह सोचकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करें कि यह मेरा भारत देश है और भारत की स्वच्छता से ही हमारी पहचान है। जब यह सोच हर युवा में जागृत होगी तो यकीन मानिए कि हमारे देश से कचरे का नामो निशान मिट जाएगा। इसलिए युवा मंडल एवं महिला मंडल के पदाधिकारी को भी चाहिए कि अपने ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, पॉलीथिन एकत्रीकरण, स्वच्छता जागरूकता रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर, खेलों का आयोजन, नशा निवारण व अन्य गतिविधियां आयोजित करके स्वच्छता में योगदान करें। इस कार्यक्रम में डॉ उमेश शर्मा, राजेश कायथ, युवक मंडल निरमंड के प्रधान टकेश्वर शर्मा, सत्येंद्र सिंह पटियाल, भूपेंद्र भारद्वाज, चंद्र कुमार शर्मा, नितेश, हिमांशु, भार्गव, रजत, उल्लास, निखिल, अनुभव व अन्य मौजूद रहे।