डंसा स्कूल में छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर स्कूल ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब किया अपने नाम

Date:

रामपुर बुशहर। डंसा स्कूल में छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में रामपुर स्कूल ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को चार दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खंड खेल प्रभारी प्रीतम ठाकुर ने बताया कि इस स्पर्धा में खंड के 25 स्कूलों से पहुंचे 450 छात्रों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए। वॉलीबाल में राजकीय उच्च विद्यालय मझेवली ने पहला स्थान और पब्लिक स्कूल राईशरन ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में रामपुर ने पहला और रचोली ने दूसरा स्थान झटका। बैडमिंटन में रामपुर प्रथम और तकलेच द्वितीय स्थान पर रहा। योगा में डंसा ने पहला, गानवी ने दूसरा, कबड्डी में रामपुर ने पहला और दत्तनगर ने दूसरे स्थान हासिल किया। क्लासिकल एकल गीत में रामपुर प्रथम और झाकड़ी द्वितीय, लोकगीत में सरपारा प्रथम और रामपुर द्वितीय, समूहगान में रामपुर प्रथम और सरपारा द्वितीय, वाद्य यंत्र में रामपुर ने पहला और डंसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वन एक्ट प्ले में डंसा ने पहला स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में सरपारा प्रथम और डंसा द्वितीय रहा। 66 किलोग्राम के वर्ग में धारगौरा स्कूल के भारत भूषण ने पहला, डंसा स्कूल के सर्वदयाल ने दूसरा और शिंगला स्कूल के विशाल ने तीसरा स्थान झटका। 62 किलोग्राम वर्ग में धारगौरा स्कूल के विक्रम प्रथम, नोगली स्कूल के बरकत अली द्वितीय और डंसा स्कूल के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। 69 किलोग्राम वर्ग में धारगौरा स्कूल के रितिक ने पहले, डंसा के मुकेश दूसरे और ज्यूरी स्कूल के प्रवीन तीसरे स्थान पर रहे। 77 किलोग्राम वर्ग में धारगौरा स्कूल के शशांक ने पहला, डंसा के रोबिन ने दूसरा और ज्यूरी स्कूल के पुनीत एवं शिंगला के सन्नी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 85 किलोग्राम के वर्ग में ज्यूरी के रोहन ने पहला और नोगली के अंशुमन ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर डंसा पंचायत प्रधान पद्मा, प्रेम सिंह द्रैक, सुषमा मखैक, बृजलाल, आरसी गुप्ता और संजय नेगी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...

कच्चे मकानों पर गिरी किले की दीवार, 7 की मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मध्यप्रदेश के उत्तरी...

गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस, 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला गृह मंत्रालय ने...

मानव इतिहास में पहली बार अंतरिक्ष में आम आदमी ने की स्पेसवॉक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्पेसएक्स के पोलैरिस...