कुल्लू में जनमंच की समीक्षा बैठक में बोले गोविंद सिंह ठाकुर

Date:


 
आवाज़ जनादेश कुल्लू / वन, परिवहन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाने वाली प्री जनमंच गतिविधियां महत्वपूर्ण होती हैं और इस दौरान अधिक से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वह आज कुल्लू जिला परिषद सभागार में जनमंच पूर्व समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। विधायक सुरेन्द्र शौरी भी इस मौके पर उनके साथ उपस्थित रहे। 
गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला में हुए सभी 12 जनमंचों की बारीकी ये समीक्षा की और सभी विभागों से प्राप्त हुई शिकायतों की जानकारी हासिल की। उन्होंने पिछले जनमंचों की लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए संबंधित विभागों को निपटारे की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच में सुदूर गांव के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, जिन्हें लंबे समय से समस्याओं से जूझना पड़ रहा होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की शिकायतों के प्रति संवेदना दर्शाए और सकारात्मक तरीके से इनका समयबद्ध समाधान करें।
बैठक में अवगत करवाया गया कि गत शुक्रवार को आयोजित प्री जनमंच में कुल 1163 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 1136 का निपटारा किया गया। 11 शिकायतों पर कोई कार्रवाइ नहीं की जा सकी और इस प्रकार कुल 27 शिकायतें लंबित हैं।  
वन मंत्री ने कहा कि गांवों के लोगों की अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण, आईपीएच, विद्युत व राजस्व विभाग से संबंधित होती हैं और इन विभागों को पूरी तत्परता के साथ इन छोटी-छोटी शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमंच के बाहर भी लोगों की जो समस्याएं हैं उनका निवारण तत्काल किया जाना चाहिए। गरीब लोगों को अनावश्यक नियमों के जंजाल में उलझाकर रखना कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत व घर-द्वार के समीप सुनिश्चित हो।  
इससे पूर्व, उपायुक्त डाॅ. रिचा वर्मा ने स्वागत किया तथा जिले में जनमंच गतिविधियों तथा शिकायतों के निपटारे की प्रगति पर प्रकाश डाला।
    बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अक्षय सूद ने किया। सभी जिला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
कुल्लू जिला का 13वां जनमंच रविवार को मनाली विकास खण्ड कि बराण में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। सभी विभागाध्यक्षों को पूरी तैयारी के साथ जनमंच में आने को कहा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...