आवाज़ जनादेश
मंडी, 8 अगस्त: 27 लाख की लागत से नव निर्मित उपरोजगार कार्यालय गोहर का शुभारम्भ करने के बाद श्रम एवं रोजगार विभाग मंडी द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने कहा कि इस विधान सभा क्षेत्र के लोगों को अब रोजगार कार्यालय सुन्दरनगर व मंडी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस मौके पर उन्होंने असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही प्रभावी योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन के बारे में कहा कि 60 वर्ष पूरे होने पर पंजीकृत कामगार को 3 हजार रूपये प्रतिमाह पैंशन तथा मृत्यु के उपरान्त उनके आश्रितों को 50 प्रतिशत पैंशन का लाभ मिलेगा। इसका पंजीकरण लोकमित्र केन्द्रों में मुफ्त किया जा रहा है। इसके लिए आधार कार्ड, बचत बैंक खाता, जन धन खाता व मोबाईल नम्बर होना चाहिए।
श्रमिकों एवं कामगारों के कल्याण के प्रति हिमाचल प्रदेश सरकार वचनबद्व है विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कामगार कल्याण बोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएं तथा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कार्य के तहत अधिक से अधिक लाभ उठाएं। पंजीकरण के लिए जिला श्रम अधिकारी व निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत विकास खण्ड गोहर में विगत वर्ष के दौरान 1333 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया । चालू वित्त वर्ष के दौरान भी 115 युवाओं को अभी तक भत्ते दिए जा चुके हैं। योजना के तहत शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को 1500 रूपये प्रतिमाह और अन्य आवेदकों को 1000 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। शिक्षित बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत गोहर विकास खण्ड में गत वर्ष के दौरान 1340 और चालू वित्त वर्ष के दौरान 740 युवाओं को लाभ दिया जा चुका है।
विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा क्षेत्र में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। बासा में कलस्टर यूनिवर्सिटी और गोहर में बस स्टैण्ड, आदर्श विद्यालय का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा इस माह के अन्तिम सप्ताह में जासन में बेरोजगार युवओं के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें देश की लगभग 50 बड़ी कम्पनियां भाग लेंगी। उन्होेंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया कि पहले सोमवार को चन्द्रयान-2, दूसरे सोमवार को तीन तलाक कानून और तीसरे सोमवार को कश्मीरी समस्या का निदान कर एक नई शुरूआत की है। इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया।
इस मौके पर मण्डलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, महामंत्री हुक्म ठाकुर, जिला परिषद सदस्य हुक्मा देवी, उप प्रधान बासा पंचायत उमेश कुमार, तहसीलदार एवं कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी अमित कुमार, जिला रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा, जिला श्रम अधिकारी पी0सी0 ठाकुर, अधिशासी अभियन्ता रमेश सिंह खालसा, उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी उपेन्द्र सिंह, रोजगार अधिकारी अमर सिंह, जीवन राम, श्रम निरीक्षक भावना शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
27 लाख से बने उपरोजगार कार्यालय गोहर का शुभारम्भ
Date: