धर्मशाला, 08 अगस्तः रोजगार अधिकारी जोगिन्दर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 17 अगस्त, 2019 को राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां मे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्य के 25 से 30 नामी औद्योगिक संस्थान साक्षात्कार हेतू आ रहे है। उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बाहरवीं, आईटीआई, बी.फार्मा, डी.फार्मा, एम.फार्मा, स्नातक, स्नातकोतर पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, तथा मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक, अन्य मूल दस्तावेजों की तीन प्रतिलिपियां व तीन फोटोग्राफ सहित आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा
नगरोटा में 17 अगस्त को आयोजित होगा रोजगार मेला
Date: