आवाज़ जनादेश चौपाल / चौपाल की ग्राम पंचायत ननहार के जबना नाला में बादल फटने जैसी घटना मिनटो में तबाह हुई सड़क स्कूल के बच्चें व रुट की बसे फंसी सैंकड़ो वाहन सेब के भी हुए प्रभावित लोगों ने जाती चिंता ।
उपण्डल चौपाल के अंतर्गत चंबी झीना सड़क मार्ग खतरे में है यह मार्ग कभी भी बन्द हो सकता है विभाग की कुंभकर्णी नीद भी खुलने का नाम नही ले रही है । बागवानी पर निर्भर क्षेत्र के बागबानों को अपनी फसल के उपर खतरे के बादल मंडराने लगे है । उपरोक्त सड़क मार्ग का निर्माण लगभग पिछले 5 बर्षों से चला है जो कि अभी भी चला हुआ है इस सड़क मार्ग पर दो पुलों का निर्माण होना था जिससे अब पुलियों में परिवर्तित किया गया है ।जिसका अभी तक भी निर्माण कार्य चल रहा है । बीती शाम जबना नाला के पास बादल फटने जैसी भारी बारिश से सड़क अबरूद हो गई देर रात तक यह मार्ग बंद रहा बसों सहित सेब से लदे वाहन की आवाजाही भी बन्द रहे ।जिसके लिए लोगो मे भारी रोष दिखाई दिया तथा विभाग के प्रति कार्यवाही करने की मांग की झीना पंचायत के प्रधान सुनील मेहता के मुताबिक इस मार्ग के संदर्भ में उच्च स्तरीय कारवाही की सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नही की गई सुनील मेहता ने कहा है कि यदि शीघ्र अति शीघ्र पुलों का निर्माण नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगो की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। बागवानों ने आरोप लगया है की यदि बागबानों का नुकसान होता है तो इसके लिए लोकनिर्माण विभाग एवं ठेकेदार ज़िम्मेदार होगा है जिन्होंने समय पर पुलनिर्माण एवं सड़क निर्माण में दिलचस्पी नही ली।