पतलीकूहल में लोगो ने सीटियां बजाकर ओर मोबाइल की लाइट से लोगो को आधी रात दिया बचाव संदेश
कुल्लू ब्यूरो-:पतलीकूहल पुलिस आधी रात मोके पर पहुंची……..
लोगो के घरो में घुसा पानी और मलवा………….
नेता जी ने किया था वहां वादा दीवार लगेगी पर वादा निकला झूठा………….
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पतलीकूहल के पास कल रात 2 बज कर 30 मिंट के आस पास गांव में बादल फटने से निचले इलाको तक भारी नुक्सान ओर तबाही का मंजर देखने को मिला बादल फटने से करीब 90 लाख रुपये के नुक्सान होने की आशंका गैर सरकारी आंकड़े से लगाई जा रही है । बादल फटने से गाड़ी तक पानी की चपेट में आ गई साथ एक पास के प्रोजेक्ट के समान को भी पानी अपने साथ ले गया हालांकि इस घटना से किसी प्रकार का जानी नुक्सान नही हुआ है । पतलीकूहल के स्थानीय लोग के अनुसार कहा जा रहा है कि जब बादल फटने का पानी तेज़ रफ़्तार से आ रहा था तो कुछ लोग पानी की आहट से जाग जाग गए ओर एक दूसरे को मोबाइल करके जगाया साथ ही लोग अपने अपने घरों की छतों ओर सुरक्षित स्थानों पर पहुंकर मोबाइल की लाइटे जलाकर नदी के एक छोर से दूसरे छोर के लोगो को सुरक्षित होने का संदेश देते रहे लोग सीटिया बजाकर भी लोगो को सतर्क करते रहे आधी रात पतलीकूहल सीटियों की गूंज से जाग उठा और लोग सतर्क हो गए । वही यहां की स्थानीय जनता का यह भी कहना है कि यहां के स्थानीय विधायक जब चुनावो में आये थे तो लोगो ने पतलीकूहल के असुरक्षित नदी के किनारे कंक्रीट की दीवार लगाने की बात कही थी नेता जी आश्वाशन भी दिया था कि दीवार लगा दी जाएगी पर दीवार आज तक नही लगी अगर दीवार लगी होती तो आधी रात पतलीकूहल में लोगो के घरों में पानी और मलवा नही घुसता । पतलीकूहल पुलिस ने भी आधी रात लोगो की जानमान से सुरक्षा की ओर पुलिस ने स्थिति को देखते हुए लोगो को पानी के पास न जाने के बारे में अवगत करवाते रहे और सुबह तक बादल फटने की स्थिति पर पहरा देते रहे । बादल फटने से एक फिश फार्म पूरी तरह तबाह हो गया, गरीब लोगो पर बादल फटने का सबसे बड़ा कहर बरपा सरकारी स्तर पर कभी तक किसी प्रकार के नुकसान होने का आंकड़ा नही आया है ।कुल्लू प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर पैनी नज़र रखी हुई है पुलिस के सहयोग से आज 3 युवको की ज़िंदगी भी पानी मे डूबने से बचाई गई और व्यास के भयंकर पानी से कार ओर युवको को बहने से एक विशाल पेड़ के सहारे से बचाया गया।