✍ चंबा -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को चंबा हलके के साहो मार्ग पर फूलनू टाला के समीप साल नदी पर साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुल की विधिवत तरीके से आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को साहो में साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण कर जनता को सौगात सौंपी। मुख्यमंत्री ने चंबा- तीसा मार्ग पर बालू के समीप रावी नदी पर ग्यारह करोड़ की लागत से निर्मित 108 मीटर लंबे पुल का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने चंबा हलके के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कुल साढ़े 52 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साहो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की 113वीं जयंती पर आयोजित समारोहों में राजनीति करने से बाज नहीं आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास का ध्येय लेकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों व वर्गों के समान विकास व उत्थान हेतु कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का डेढ़ वर्ष के कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं का घर- द्वार पर त्वरित समाधान करने में वरदान साबित हुआ है। उन्हांेने कहा कि चंबा जिला के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने चंबा जिला को आदर्श जिला बनाने के लिए चुना है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कुल साढ़े 52 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन
Date: