लायंस क्लब अम्बाला लोटस ने की अनूठी पहल—असीम

Date:


हरियाणा

लायंस क्लब अंबाला लोटस के चार्टर प्रधान लायन संदीप सचदेवा एडवोकेट के मार्गदर्शन व सहयोग से, क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जोन चेयर पर्सन लायन विवेक खेड़ा जी की देखरेख में लायन क्लब अंबाला लोटस ने -महिलाओ/लडकियों के लिए
” सेनेटरी पैड मशीन “
लगाने का पुनीत कार्य आज दिनांक-2:8:19को अंबाला शहर के बलदेव नगर में कन्या उच्च विद्यालय सरकारी स्कूल से प्रारंभ किया!!
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबाला के विधायक असीम गोयल ने रिबन काटकर इस सुविधा की शुरुआत की!!
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक असीम गोयल ने कहा कि श्री संदीप सचदेवा जी,श्री पवन चूघ,विवेक खेड़ा और क्लब के प्रधान दीपक पोपली जी की अगुवाई में लायन क्लब अंबाला लोटस द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम से वह बहुत प्रभावित हैं और जिस प्रकार पूरे देश मे
” बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी अपनाओ “
को लेकर भिन्न-भिन्न योजनाएं भिन्न-भिन्न स्तरों पर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाई जा रही हैं उसी श्रेणी में लायन क्लब लोटस द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सुंदर है इस काम से निश्चित तौर पर ही हमारी बच्चियों को फायदा पहुंचेगा और समाज के अंदर जो कुरीतियां हैं उनको दूर करने मे मदद मिलेगी!और हम ऐसे संवेदनशील विषयों पर जब बात नहीं कर पाते हैं तो उसका खामियाजा हमारी माताओं,बहनों और बच्चियों को भुगतना पड़ता है उस मिथक को तोड़ते हुए इस प्रकार का पावन पवित्र कार्य शुरू कर के समाज में एक मिसाल कायम की है !
साथ ही साथ उन्होंने इस मशीन को देने के लिए संदीप सचदेवा व उनके परिवार का भी बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया कि समाज को मजबूत करने के लिए सचदेवा परिवार आगे बढ़ा है और इनके ईस कार्य से प्रेरणा लेकर भविष्य में और भी बहुत से परिवार आगे आएंगे और समाज में बच्चियों के लिए ,लड़कियों के लिए, माताओं बहनों के लिए अच्छे अच्छे काम करेंगे !!ईस अवसर पर उन्होंने इस पुनीत पावन कार्य के लिए क्लब का सहयोग करते हुए क्लब को ₹51000 की राशि देने की भी घोषणा की और आशा जताई कि क्लब इस मुहिम को अब रुकने नहीं देगा
इस अवसर पर बोलते हुए क्लब के चार्टर प्रधान वा मशीन के दानदाता संदीप सचदेवा एडवोकेट ने भी कहा कि जिस प्रकार माननीय प्रधानमत्री मोदी जी ने और माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को देश में आगे बढ़ाया उसी अभियान को अंबाला में असीम गोयल जी ने जिस तत्परता के साथ ,जिस गंभीरता के साथ आगे बढ़ाया है वो निश्चित तौर पर ही काबिले तारीफ है और सरकारी तंत्र के साथ-साथ जब सामाजिक तंत्र किसी भी काम को करने का बीड़ा उठा लेते हैं तो उस काम में सफलता जल्द और अवश्यंभावी मिलती है ऐसा ही लक्ष्य लायन क्लब लोटस ने इस वर्ष उठाया है !!और उन्होंने उम्मीद जताई कि क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक खेड़ा जो इस साल जोन चेयरपर्सन भी हैं के मार्गदर्शन में और प्रधान दीपक पोपली जी की अगुवाई में ,और रीजनल चेयरपर्सन पवन चूघ जी के सहयोग से लायंस क्लब लोटस द्वारा इस वर्ष और भी कई मशीनें भिन्न-भिन्न सरकारी स्कूलों में, लड़कियों के स्कूलों में लगाई जाएंगी ताकि समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर कर सकें!!
इस अवसर पर क्लब के प्रधान दीपक पोपली ने मुख्य अतिथि असीम गोयल व क्लब को मशीन देने के लिए चार्टर प्रधान एडवोकेट संदीप सचदेवा व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सुधीर कालड़ा, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती भार्गव, रीजन चेयरपर्सन पवन चूघ,श्री विवेक खेड़ा व क्लब के कैशियर राजीव मदान सैक्ट्री नरेश ढींगरा जी व स्कूल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया कि इन सब के सहयोग समर्पण से यह कार्यक्रम शुरू हुआ और सफल हुआ है और आगे भी क्लब इस काम को बढ़ाता रहेगा इस अवसर पर क्लब के अरुण मेहंदीरता, विक्रम आनंद ,मनदीप बंगा, अमित सेठी,राजन चावला ,मोहित अग्रवाल ,संजीव गुलाटी ,रजत नरूला ,संदीप अरोड़ा ,राजेश बत्रा, विकास दुआ, मोहित वाही, गुनीत उप्पल ,कुलपरीत वोहरा,व महिला सदस्य शैलजा सचदेवा नंदिनी पोपली प्रिया सेठी दीप्ति दुआ श्रीमती बोहरा आदि सदस्य उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...