ब्यूरो मंडी
पशु पालन विभाग की 5 हजार ब्रायलर चूजा योजना बनी मददगार………………………..
जोगिन्दर नगर,. जोगिन्दर नगर उप-मंडल की ग्राम पंचायत व्यूंह के गांव अथराह निवासी धर्म सिंह मुर्गी पालन से जुडक़र प्रतिमाह औसतन 25 हजार रूपये घर बैठे कमा रहे हैं। धर्म सिंह के लिए पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग की 5 हजार ब्रायलर चूजा योजना न केवल मददगार साबित हुई है बल्कि मुर्गी पालन आज उनके लिए आर्थिकी का एक प्रमुख स्त्रोत बन गया है।साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति को भी 6 हजार रूपये प्रतिमाह पर रोजगार भी प्रदान किया है।लोक निर्माण विभाग से वर्ष 2012 में चुतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत 69 वर्षीय धर्म सिंह के लिए सेवानिवृति उपरान्त बिना सरकारी पेंशन परिवार का खर्चा वहन करना न केवल मुश्किल होने लगा बल्कि दिनोंदिन आर्थिक तंगी बढ़ती गई।लेकिन ऐसे में पारंपरिक खेती बाडी न केवल एक बोझ बन रही थी बल्कि पर्याप्त पानी न होने के साथ-साथ जंगली व आवारा जानवरों के चलते खेती घाटे का सौदा साबित हो रही थी। ऐसे में वर्ष 2016 में उन्हे राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपली के गांव कुराटी में आयोजित किसान जागरूकता शिविर में शामिल होने का मौका मिला तथा इस दौरान उन्हे न केवल मुर्गीपालन बारे जानकारी हासिल हुई बल्कि पशु पालन विभाग की विभिन्न योजनाओं को भी जानने का सुअवसर मिला। इस दौरान उन्होने मुर्गी पालन को अपनाने का निर्णय लिया।धर्म सिंह का कहना है कि उन्हे विभाग द्वारा सुंदरनगर स्थित मुर्गीपालन प्रशिक्षण संस्थान में वैज्ञानिक मुर्गीपालन बारे एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण उपरान्त सिंतबर,2016 में 200चूजों की क्षमतायुक्त मुर्गी बाड़े का निर्माण किया तथा पहली खेप विभाग के माध्यम से सुंदरनगर हैचरी से प्राप्त हुई।इस बीच उनके 35 चूजों की विभीन्न कारणों से मौत हो गई।लेकिन हिम्मत न हारते हुए वर्ष 2017 में मुर्गी बाड़े का विस्तार करते हुए 2 हजार चूजे पालने का निर्णय लिया।इसके बाद पशु पालन विभाग द्वारा उन्हें पांच हजार ब्रायलर चूजा योजना के तहत एक हजार चूजों की खेप व पक्षी आहार प्राप्त हुआ।इन चूजों की वैज्ञानिक तरीक़े से बेहतर देखभाल करते हुए चेबरो मुर्गो का 17 क्विंटल ब्रायलर मांस प्राप्त हुआ जिसे बेचकर लगभग डेढ़ लाख रुपये की आय हुई।इसी तरह वर्ष 2018 में 21क्विंटल ब्रायलर मांस बेचकर चूजा ब्रायलर स्कीम की आखिरी खेप से 20 क्विंटल मांस को 115 रुपये प्रति किलो की दर से बेचकर लगभग दो लाख 30 हजार रुपये की आमदन हुई है।उनका कहना है कि ब्रायलर चूजा पालन के तहत उन्होंने मात्र 15 महीनों में ही लगभग चार लाख रुपये व औसतन 25 हजार रुपये प्रतिमाह आय अर्जित की है।धर्म सिंह ने बताया कि पांच हजार ब्रायलर चूजा योजना के पूर्व होने के बाद उन्होंने नालागढ़ से उन्नत नस्ल के दो सौ सफेद चूजों को खरीदा है जिनकी समूह सक्रियता व वजन क्षमता काफी बेहतरीन है।उनका कहना है कि वे कड़कनाथ नामक भारतीय जँगली मुर्गे को भी पालना चाहते है जिसकी मार्केट मे काफी मांग रहती है।धर्म सिंह मुर्गी पालन युक्त मिश्रित खेती की ओर बढ़ते हुए मछली पालन इकाई भी स्थापित की है जिसमे ट्राउट मछली के बीज डाले है।इसके अतिरिक्त उनके पास दो दुधारू जर्सी गाय भी है तथा पारम्परिक खेती-बाड़ी के साथ-साथ मौसमी सब्जियों का उत्पादन भी कर रहे है।इस तरह धर्म सिंह मुर्गीपालन से न केवल अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन रहे है।उनका कहना है कि वैज्ञानिक तरीके से पूरी मेहनत व लग्न के साथ इस कार्य को किया जाए तो गए बैठे ही रोजगार का यह एक बेहतरीन साधन हो सकता है।
क्या कहते है अधिकारी……………..
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी जोगिंदर नगर डॉ.अनीश कुमार का कहना है कि धर्म सिंह एक प्रगतिशील किसान है तथा मुर्गी पालन से घर बैठे अच्छी कमाई कर रहे है।उनका कहना है कि सरकार पाँच हजार ब्रायलर कुक्कुट इकाई स्थापना के तहत स्वरोजगार शुरू करने को पांच हजार चूजे प्रति लाभार्थी को पांच किस्तो में प्रदान किये जाते है।जिस पर 60 प्रतिशत सरकारी अनुदान लाभार्थि को स्वयं वहन करना होता है।इसके अलावा अनुसुचित जाति वर्ग के लिए बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के अंतर्गत स्वरोजगार शुरू करने को एक दिन की आयु के चूजे को प्रति लाभार्थी 21 रुपये की दर से वितरित किया जाता है।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओ से सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए घर पर ही रोजगार के साधन सृजित करने का आहवान किया है
अथराह (व्यूहं) गांव के धर्म सिंह मुर्गी पालन से प्रतिमाह कमा रहे 25 हजार
Date: