आवाज़ जनादेश/,चौपाल उपमंडल के जखोली परगना के घयालट की मुस्कान रहाईक ने NEET पास करने के बाद अब नहान मेडिकल कॉलेज से डाक्टर बनेगी |मुस्कान रहाईक को बचपन से ही कुछ करने की लगन थी और वह हर कार्य में सबसे आगे रहती थी मुस्कान रहाईक नेशनल सोफ्टबाल की खिलाडी भी रह चुकी है| मुस्कान रहाईक ने हिमाचल प्रदेश की टीम से जोधपुर में 2016 में नेशनल खेला था और वह भाषण प्रतियोगिता में कई बार शिमला जिला की ओर से प्रतिनिधित्व किया है तथा उनके पिता सुनील रहाईक एक किसान परिवार से सबंध रखते है तथा माता निशा देवी एक ग्रहिणी है| हलांकि सुनील के पिता मंगत राम रहाईक मुख्याध्यापक के पद से सेवानवृत हुए है | जबकि चाचा राजेश रहाईक इन दिनों एक अध्यापक के रूप में कार्यरत है जबकि मुस्कान का छोटा भाई जों अभी संजौली स्कूल में नॉन मेडिकल की पड़ाई कर रहा है मुस्कान ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पोर्टमोर स्कूल से उतीर्ण करने के बाद संजौली से कोचिंग ली और पहले ही अवसर में उन्होंने नीट की परीक्षा पास कर के उन्हें एमबीबीएस के लिए मुस्कान का चयन किया गया है और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रवेश मिला है मुस्कान रहाईक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा -दादी , माता पिता व अध्यापको को दिया है और मुस्कान रहाईक की इस उपलब्धि के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक व सोफ्टबाल संघ के उपाध्यक्ष चतर सिंह क्लेट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की ये बच्ची काफी मेहनती थी और इस का पड़ाई के साथ खेलो व अन्य गतिविधियों में भी बहुत रूचि रहती थी मुस्कान रहाईक और जाग्रति जंखियान इन दोनों बच्चियों की इस उपलब्धि के लिए शुभकमनाए दी है मुस्कान की कामयाबी से परगना जखोली व उनके परिवार में खुशी की लहर है|
घयालट की मुस्कान रहाईक बनेगी डाक्टर
Date: