आवाज़ जनादेश / मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी वृत ;दक्षिणद्ध शिमला, सुशील काप्टा ने जानकारी देते हुए कहा कि वन विभाग के वन्य प्राणी वृत ;दक्षिणद्ध शिमला, में वन रक्षकों के विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने के लिए विभिन्न चरणों में की गई भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा व अन्तिम चरण में प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर उत्तीर्ण 18 उम्मरदवारों का परिणाम घोषित कर दिया है। वन रक्षक पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को इसकी जानकारी डाक द्वारा सूचित की जा रही है। परिणाम से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए वन्य प्राणी वृत ;दक्षिणद्ध शिमला के दूरभाष नम्बर 0177-2620151 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उतीर्ण उम्मीदवारों के रोल नम्बरः

सामान्य ;अनारक्षितद्ध रोल नम्बरः
2208394, 2202720, 2212245, 2202819, 2205123, 2212254
सामान्य ;आई आर डी पीद्ध रोल नम्बरः 2206545, 2200155
सामान्य ;गृह रक्षकद्ध रोल नम्बरः 2212582
अनुसूचित जाति ;अनारक्षितद्ध रोल नम्बरः 2206549, 2206987, 2208963, 2200139,
अनुसूचित जाति ;गृह रक्षकद्ध रोल नम्बरः 2212603
अन्य पिछड़ा वर्ग ;अनारक्षितद्ध रोल नम्बरः 2205194
अन्य पिछड़ा वर्ग ;आई आर डी पीद्ध रोल नम्बरः 2210412
अनुसूचित जन-जाति ;अनारक्षितद्ध रोल नम्बरः 2206663
खिलाड़ी वर्ग सेः कुमारी सीमा, पुत्री श्री जगत राम