हिमाचली कलाकारों को मिलेगी तवजो

Date:


चंबा : मिजर मेले में पहली बार बॉलीवुड के बजाय हिमाचली कलाकारों को अधिक तवज्जो दी जाएगी। स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले में चंबा जिला के स्थानीय एवं प्रतिभाशील उभरते कलाकारों को मंच प्रदान करने में प्राथमिकता दी गई है। जिलेभर से करीब 88 कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका दिया गया है। इनमें से टॉप-8 कलाकार प्राइम टाइम में प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

उपायुक्त विवेक भाटिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिजर मेले का शुभारंभ किसके द्वारा किया जाएगा यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है। प्रथम संध्या के दौरान विशेष बच्चों द्वारा व्हील चेयर डांस प्रस्तुत किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है। प्रथम संध्या में ‘सलाम शहीदों को’ देशभक्ति पर आधारित मनोरम कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मिजर मेला केवल सांस्कृतिक संध्याओं पर ही केंद्रित नहीं रहेगा। मेले के दौरान मिस चंबा का आयोजन प्रमुख आकर्षण होगा, जिसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं। वहीं, जोश व रोमांच से भरपूर डेविल सर्किट ‘जीतो चंबा’ का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत 10.5 किलोमीटर लंबा चैलेंज होगा। यह चैलेंज हर तीसरे दिन प्रात: 5.30 बजे मिलेनियम गेट चंबा से आरंभ होगा, जिसमें प्रतिभागियों को कई तरह की बाधाओं से गुजरना होगा। मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान वर्दी और बिना वर्दी के पहरा देकर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मेले के दौरान स्टेट ऑफ द आर्ट झूले, खेल गतिविधियां, फूड फेस्ट के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस मौके पर एसपी डॉ. मोनिका और सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रम्या चौहान भी उपस्थित रहीं।


चौगान में कचरा दिखे तो तुरंत करें व्हाट्सएप मैसेज

मिजर मेले के दौरान लोगों की सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मेला आयोजन स्थल में किसी तरह की गंदगी या कूड़ा-कर्कट होने पर फोटो व्हाट्सएप नंबर 9816444879 व 8679285532 पर भेज सकते हैं। इस पर दो घंटे के भीतर कार्रवाई होगी। इस अवधि के दौरान यदि कोई कार्रवाई/स्वच्छता व्यवस्था न की गई तो व्हाट्सएप नंबर 7018185687 और 8219020477 पर शिकायत की जा सकती है। चौगान में सजी अस्थायी दुकानों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी की गई है।


भूरी सिंह संग्रहालय में लगेगी आर्ट वर्कशॉप

मिजर मेले के दौरान राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। ललित कला अकादमी द्वारा भूरी सिंह संग्रहालय में आर्ट वर्कशॉप का आयोजन भी होगा। इसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय उभरते कलाकार भी हिस्सा लेंगे।


खेल प्रतिस्पर्धाओं का भी किया जा रहा आयोजन

मेले के दौरान खेल स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष पूल टेबल, प्रश्नोत्तरी व मैराथन भी होगी। मिजर मेला के दौरान पुरुष व महिलाओं के लिए हॉकी, वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिटन, शतरंज, हाफ मैराथन, टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पुरुषों के लिए फुटबॉल व कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी। प्रश्नोत्तरी, पूल टेबल, शूटिग तथा वेटरन क्रिकेट का भी आयोजन किया जा रहा है।


यह रहेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शेड्यूल

28 जुलाई- लाफ्टर नाइट

29 जुलाई- चंबयाली नाइट

30 जुलाई- मल्टीकल्चरल नाइट

31 जुलाई- हिमाचली नाइट

1 अगस्त- पंजाबी नाइट

2 अगस्त- हिमाचली नाइट

3 अगस्त- पंजाबी नाइट

4 अगस्त- बॉलीवुड नाइट

___________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...