आवाज़ जनादेश/ बालविकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के अंतर्गत बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बाल शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदक बच्चे की आयु 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। किसी भी तरह के नवाचार यानि इनोवेशन, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा, बहादुरी या अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियों के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार में एक लाख रुपये नकद, दस हजार रुपये की पुस्तकें, मैडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। बाल कल्याण पुरस्कार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए दिए जाएंगे। बाल विकास व कल्याण और बाल संरक्षण के क्षेत्र में 7 वर्ष से अधिक समय से सराहनीय कार्य करने वाले लोग बाल कल्याण पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। इसमें भी एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान है।
बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों के लिए भी अलग पुरस्कार की घोषणा की गई है। इन पुरस्कारों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यूसीडी डाॅट एनआईसी डाॅट इन या डब्ल्यूसीडीएचपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर लाॅग इन किया जा सकता है।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के लिए आॅनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक
Date: