आवाज़ जनादेश/ लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 30 जुलाई को मणिकर्ण, कसोल, जरी, बराधा, पीणी और इसके साथ लगते गांवों में सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल जरी के सहायक अभियंता ने बताया कि इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तोष की लाईन से बिजली प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। अगर किन्हीं कारणों से यह प्रबंध नहीं हो पाएगा तो यहां सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रहेगी।
जरी-मणिकर्ण में 30 को बंद रहेगी बिजली
Date:


