आर्युवेदिक अस्पताल सफेद हाथी न चिकित्सक न इलाज की कोई सुविधा
16/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-आफिस इंचार्ज
क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रही आर्युवेदिक अस्पताल में कोई
सुविधा…………………..…….
आनी मुख्यालय में सरकार द्वारा उपमण्डीलय आर्युवेदिक अस्पताल खोला गया है। जिसमें 58 ग्रांम पचातयों की जनता इलाज आदि स्वास्थ्य सुविधा के लिए आते है परन्तू आनी आर्युदिक अस्पताल में मुख्य चिकित्सक का पद पांच महीनों से खाली चल रहा है मार्च में सेवानिवृति के बाद आज तक यह पद खाली चल रहा है। इसी तरह आनी खण्ड की 32ग्रांम पचायतों में जो भी गांव व पंचायत स्तर पर आर्युवेदा सेन्टर खोले गए है वंहा पर भी 20 पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में लोग आनी मुख्यालय के भव्य अस्पताल भवन में आते है जिसमें किसी भी मरीज की पर्ची तक नंही बन पाती है कोई भी चिकित्सक नहीं है लोगो को
बिना जांच एंव इलाज के घर जाना पडता है यह सिलसिला पांच महीनो से चल रहा है। पिछली व वर्तमान सरकारों ने इस मुख्यालय में स्थित आर्युवेदा अस्पताल में पंच कर्मा आदि सभी सुविधा देने का आश्वासन भी दिया था जो आज तक पुरा नहीं हो पाया है।क्षेत्र की जनता ने सरकार से मांग की है कि आनी मुख्यालय में स्थित आर्युवेदा अस्पताल जो सफेद हाथ बन गया है इसमें मुख्य चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सकों को तैनात किया जाए जिससे दूरदराज से आने वाले लोग आर्युवेदा की सभी सुविधाओं का लाभ ले सके।इस अस्पताल की हालत वर्तमान में यह बनी हुई है कि जो भी अपनी जांच व इलाज करने आते है उनकी पर्ची फार्मासिस्ट ही बना रहे है जिसमें कुछ दवाईयां भी दी जा रही है।जनता का कहना है कि आनी मुख्यालय में सैकडो लोग हर रोज आ रहे है इसलिए 24 घण्टें चिकित्सक उपलब्ध रहे तभी इस भव्य अस्पातल का लाभ मिल सकेगा।इस तरह आनी का आर्युवेदा अस्पताल सफेद हाथी बन गया है। किसान सभा,आउटर सिराज एसोसिएशन,युवा मण्डल संगठन ने कहा कि सरकार एक माह के भीतर सभी खाली पडे पदों को भरे और पंच कर्मा आदि की पुरी सुविधा आम जनता को उपलब्ध करवाए अन्यथा किसान सभा 15 अगस्त से धरना प्रर्दशन शुरू कर सकते है