गलत ब्लड चढ़ने से प्रसूता की मौत
15/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
इलियास खान
ब्यूरो उत्तर प्रदेश
खबर-आफिस इंचार्ज
हम अगर बात करे डॉक्टर मरीज और प्राइवेट नर्सिंग होमो की तो यह कहना गलत नही होगा कि स्वास्थ विभाग की अनदेखी के चलते इनका गोरख धन्धा फल फूल रहा है ।बे लगाम अवैध नर्सिंग होम संचालक धन बटोरने के चक्कर मे खुलेआम मौत बाट रहे है ।सदा सुर्खियों में रहने वाले अवैध नर्सिंग होम पर कोई अंकुश नही मौत पर मौत हो रही है पर जिम्मेदार अपनी आंखे बंद करे बैठे हुए है। आज फिर एक प्रसूता प्राइवेट नर्सिंग होम में गलत ब्लड चढ़ने के कारण उसकी मौत हो गयी।वही मौत के बाद नर्सिंग होम का पूरा स्टॉप भाग खड़ा हुआ वही मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानां क्षेत्र के भौली गाँव निवासी मनोज कुमार की पत्नी शकुंतला को प्रसाव होना था प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने राधिका नामक एनम के पास लेकर गए। राधिका जो कि अपना खुद का चौराशिया हॉस्पिटल के नाम से एक प्राइवेट नर्सिंग होम कस्बे में चला रही हैं। परिजनों के अनुसार उसने मृतिका का अल्ट्रा साउण्ड कराया और कहा कि मरीज को शहर ले जाओ न्यू सूर्य हॉस्पिटल यही नही फोन करके एम्बुलेंस भी बुलवा दिया। परिजनों ने प्रसूता को सूर्य हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया पहले तो प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। उसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गयी प्रसूता के तीन यूनिट ब्लड चढाने की बात कही एक यूनिट ब्लड का आठ हजार रुपए तीन का 24 हज़ार जमा करा लिया धीरे धीरे परिजनों से 80 हज़ार की रकम ऐंठ लिया। आज उस वक़्त हंगामा बरपा हो गया जब ब्लड चढ़ाते समय प्रसूता की एक बारगी तबियत बिगड़ गई। और देखते ही देखे प्रसूता की मौत हो गई मौत होते ही डॉक्टर सहित पूरा स्टॉप नर्सिंग होम छोड़ कर भाग खड़ा हुआ वही मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया। इस तरह की घटनाएं आये दिन अखबारो की सुर्खियों में रहती है मगर जिम्मेदारों के कानों में जू तक नही रेंगती इस जनपद में ऐसे जाने कितने प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित है।जो बिना मानक पूरा किये धन के लालच में मौत बांट रहे हैं यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई इस मौत के जिम्मेदारो पर स्वाथ्य विभाग के आला अधिकारी कोई कार्यवाई करते है ये तो आने वाला समय ही बताएगा