तीन दिन बाद मिला शव
14/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
डलहौजी
अजीत सिंह
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
गत दिनांक 12-07-19 को पुलिस थाना खैरी में सूचना मिली थी की कांडी पुल के पास एक व्यक्ति डैम में गिर गया है।उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस थाना खैरी का पुलिस दल मौका पर पहुंचा मौका पर पाया कि एक व्यक्ति जिसका नाम विश्वा प्रताप सिंह उर्फ अजय सुपूत्र लक्ष्मण सिंह निवासी कटारा डाकघर खरोति तहसील सलूणी जिला चम्बा जो कांडी पुल के पास पैराफिट पर बैठते हुए अचानक नियंत्रण खोने पर पैराफिट से नीचे गिर गया।दिनांक 12-07-19 से लगातार प्रशाशन ने सर्च अभियान चलाया जिसे आज विश्वा प्रताप सिंह को कांडी पुल के नीचे पानी मे से निकाला गया व लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।इसके अलावा मौके पर किसी भी तरह का कोई भौतिक साक्ष्य मौजूद ना होने तथा मृत व्यक्ति के परिजनों के अनुसार इस घटना पर किसी तरह का शक जाहिर न करने पर पुलिस थाना खैरी में भारतीय दण्ड प्रक्रिया सहिंता की धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी