वन मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं
पूजा मंडयाल / ब्यूरो मंडी
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
सरकार निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में सुधार को प्रतिबद्ध वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को मंडी सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत कहा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है सही लोगों तक सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचे।सरकार लोगों की आज की जरूरतों पर ध्यान देने के साथ ही भविष्य के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य पर जोर दे रही है।उन्होंने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों को गांव-गरीब की समस्याएं प्राथमिकता पर सुलझाने को कहा।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की मजबूती और विस्तार पर बल दिया गया है ग्रामीण क्षेंत्रों में परिवहन सेवा को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।जल्द ही HRTC में बड़ी तादाद में ड्राईवरों-कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी,ताकि ग्रामीण रूटों पर र्प्याप्त बसेें चर्ला जा सकें।सरकार ने जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली वाली 750 रुपये पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपये किया है,70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई है।
उन्होंने इसके उपरांत भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भी भाग लिया
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com