
आवाज जनादेश /थलौट
गुलाब महंत
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
बरसात की पहली बारिश ने फोरलेन निर्माण कार्य करने वाली कंपनी की पोल खोल दी है ।लापरवाही कम्पनी की और खामियाजा भुगतना पड़ा आम आदमी को ।यह हाल हुआ थलौट खीणी बग्गी जवालापुर सड़क पर ।बताया गया कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते शालानाला मे सड़क का पानी की निकासी चली बन्द हो गई है ।जिससे सड़क पर बरसात के पानी आ गया है ।यहां आसपास हुई बरसात की पहली बारिश का पानी सड़क पर नाले का रूप धारण कर आने जाने वाले यात्री को मुसीबत बन गया ।तथा जोखिम से आना जाना पड़ा ।यहा आने जाने वाले लोगो ने मांग की है कि फोरलेन प्रबन्धन चली व नालियो को समय रहते ठीक किया जाए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो