CM जयराम जंजैहली पर्यटन उत्सव का समापन करेंगे
12-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मण्डी
पूजा मंडयाल
CM जय राम ठाकुर 14 जुलाई को जंजैहली पर्यटन उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे । वे दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि 11 जुलाई से आरंभ हुआ जंजैहली पर्यटन उत्सव क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री इससे पहले सराज क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे थुनाग में तांदी और साथ लगते गांवों के लिए छड़ी खड्ड पर बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। पौने 11 बजे लम्बाथाच में लम्बाथाच-नारायणगढ़-थाची सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शुभारंभ और सवा 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोल में साईंस लैब की आधारशिला रखेंगे । साढ़े 11 बजे कुथाह में तुंगाधार, बंग और जंजैहली पंचायतों के लिए जलापूर्ति योजना का उद्घाटन और 12 बजे जंजैहली में 33 केवी उप केंद्र तथा लोक निर्माण विभिाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करेंगे ।उनका शाम को करीब पांच बजे शिमला लौटने का कार्यक्रम है।