राकेश जम्वाल ने किया पशु चिकित्सालय का शुभारंभ
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
ख़बर-मंडी डैस्क कार्यालय
विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के जड़ोल में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया । इसके बाद उन्होंने जड़ोल में ही प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इसके अलावा किसान मेले तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस मौके अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि पशु चिकित्सालय के खुलने से क्षेत्र के पशु पालकों को उनके माल-मवेशियों की चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध मिलेगी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में तीन पशु औषधालय मलोह, रोहांडा तथा जड़ोल में खोले गए हैं, ताकि लोगों को पशुधन की चिकित्सा सुविधा घरद्वार के समीप मिल सके।उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा डैहर क्षेत्र के लिए 33 करोड़ रूपये की पेयजल योजना निर्मित की गयी है, इससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का स्वच्छ पानी मिलेगा। सलापड़-सेरी कोठी सड़क पर 10 लाख रूपये, सेहली-सलवाणा सड़क पर 9 लाख 50 हजार रूपये तथा जड़ोल-ठारू सड़क के लिए 21 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं ।उन्होंने ग्राम पंचायत जड़ोल में विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की प्रशासन जनता द्वार कार्यक्रम में कुल 68 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से अधिकतर का निपटारा संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया 200 महिलाओं को वितरित किए गए गैस कनेक्शन व चुल्हे कार्यक्रम में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत क्षेत्र की 200 महिलाओं को गैस कनेक्शन व चुल्हे वितरित किए गए।इस मौके एसडीएम सुन्दरनगर राहुल चौहान, ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान कर्म सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी पंकज सूद तथा भाजपा मंडलाध्यक्ष बैरागी राम ने भी अपने विचार रखे पंचायत समिति सदस्य सोहन लाल,भाजपा महामंत्री जितेंद्र शर्मा सहित विभीन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.Com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in