हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासन्ध 15 जुलाई के बाद CM से करेगा शिष्टाचार भेंट
09/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर
सुनील ठाकुर
ब्यूरो बिलासपुर
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर ने किया ऐलान महासंघ ने 15 जुलाई के बाद शीघ्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करेगा शिष्टाचार भेंट ,महासंघ मान्यता को लेकर भी जताएगा अपनी दावेदारी,इसके अलावा महासंघ वर्ष 2003 से बंद हुई ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की प्रमुखता से उठाएगा मांग बिलासपुर में प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला प्रधान इंद्र सिंह के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दृश्य।हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि महासंघ ने 15 जुलाई के बाद शीघ्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट करेगा तथा मान्यता को लेकर अपनी दावेदारी भी जताएगा।उन्होंने दावा जताते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारी भारी संख्या में महासंघ के साथ है ठाकुर ने कहा कि महासंघ शीघ्र ही कर्मचारियों की मांंगों को लेकर एक सांझा मांग पत्र तैयार करेगा व उस मांग पत्र को मनवाने के लिए सरकार के स मुख रखा जाएगा उन्होंंने कहा कि महासंघ वर्ष 2003 से बंद हुई ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग को प्रमुखता उठाएगा।तथा एनपीएस को बंद करने की मांग करेगा उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों,बोर्डो व निगमों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों के लिए केंद्रीय वेतनमान व भत्ते देने,सातवो वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु साठ वर्ष करने की मांग की है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि महासन्ध भ्रस्टाचार को सहन नही करेगा उन्होंने कर्मचारियों से भी आग्रह किया की भ्रष्टाचार को कोई स्थान न दे बल्कि लोगो की तन मन से सेवा करें इस अवसर पर मौजूद अन्य पदअधिकारियों ने हाल मे ही बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल मे कार्यरत फार्मासिस्ट के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़े शब्दों मे निंदा व आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग है इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष किरपाल मराठा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्म सिंह ठाकुर,महामंत्री विनोद भारद्वाज व कोषाध्यक्ष जगतपाल उपस्थित रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com