माॅक ड्रिल 11 को, तत्परता और समन्वय दिखाएं अधिकारी: डा. ऋचा वर्मा
08/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय किसी भी तरह की आपदा से निपटने की तैयारियों के आकलन और बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर एक प्रभावी तंत्र विकसित करने के उददेश्य से 11 जुलाई को प्रदेश भर में एक मेगा माॅक ड्रिल करवाई जा रही है।उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके मेगा माॅक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि माॅक ड्रिल के दौरान सभी विभागों के अधिकारी तत्परता और आपसी समन्वय के साथ राहत व बचाव कार्यों को अंजाम देने का अभ्यास करें। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन को आम जनजीवन में शामिल करने, इसके लिए एक त्वरित व प्रभावी संस्थागत तंत्र विकसित करने, कमियों का पता लगाने,आपदा के समय उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग तथा आम लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए माॅक ड्रिल बहुत अच्छा माध्यम है उन्होंने कहा कि कुल्लू में भी जिला आपदा प्रबंधन योजना बनाई गई है और इस योजना में समय-समय पर सुधार किया गया है।इसमें संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं माॅक ड्रिल के दौरान सभी विभागों के अधिकारी तत्परता और आपसी समन्वय दिखाएं तथा अपने-अपने विभागों में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करके राहत व बचाव कार्यों में योगदान दें।उपायुक्त ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा सभी उपमंडल मुख्यालयों में भी माॅक ड्रिल करवाई जाएगी और इस दौरान संभवतः भूकंप जैसी आपदा से निपटने तथा राहत व बचाव कार्यों का अभ्यास किया जाएगा।भारत सीमा सड़क संगठन,भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और एसएसबी के जवान भी इसमें भाग लेंगे उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले सार्वजनिक स्थलों पर राहत व बचाव कार्यों का अभ्यास किया जाएगा माॅक ड्रिल के लिए विशेष रूप से पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे जोकि राहत व बचाव कार्यों पर कड़ी नजर रखेंगे तथा अपना फीडबैक देंगे उपायुक्त ने बताया कि 10जुलाई को टेबल टाॅप एक्सरसाइज की जाएगी तथा मेगा माॅक ड्रिल के लिए विस्तृत रूपरेखा तय की जाएगी 11 जुलाई को किसी भी समय सायरन बजते ही डीडीएमए और इससे संबंधित सभी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार अपना-अपना कार्य आरंभ कर देंगे जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में संक्षिप्त आपात बैठक के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा बैठक के दौरान एडीएम अक्षय सूद और डीडीएमए के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण प्रभारी ने मेगा माॅक ड्रिल से संबंधित विस्तृत ब्यौरा पेश किया एएसपी राजकुमार चंदेल,एसडीएम मनाली रमन घरसंगी,एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज और अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव रखे