पूजा मंडयाल /ब्यूरो मंडी/
आवाज़ जनादेश /जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लड-भड़ोल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में जनमंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर सांसद राम स्वरूप शर्मा और जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा भी उनके साथ उपस्थित थे कार्यक्रम में क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया इनमें स्थानीय ग्राम पंचायत लडभड़ोल के साथ ही ममाण,पीहड़,ऊटपुर,सिमस, बाग,गोलवां,खुड्डी,मतेहड़, दलेड़,रोपड़ी,ऊपरी-धार,खद्दर तथा कथौण के लोग शामिल रहे कार्यक्रम में करीब 1800 लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी मंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर लोगों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ल
जनमंच को हल्के में न लें अधिकारी
महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को जनमंच को हल्के में न लेने की हिदायत दी उन्होंने कुछ मामलों में अधिकारियों को जन शिकायतों के निपटारे को लेकर की कार्यवाही की जानकारी न होने पर नाराजगी जताई चेताया जनमंच सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम है मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर स्वयं जनता की समस्याओं के निपटारे की निगरानी करते हैं।जनमंच को महज औपचारिकता न मानें कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा निर्देश दिए सम्बन्धित एसडीएम जनमंच में उस क्षेत्र में हुए पहले के सभी जनमंच कार्यक्रमों की रिपोर्ट अपने साथ रखें ताकि पिछले जनमंच कार्यक्रम की अनसुलझी रही कोई समस्या सामने आने पर जवाब तलबी की जा सके
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com