पूजा मंडयाल / ब्यूरो मंडी
इस अवसर पर शिकायत निवारण समिति के विभिन्न गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न शिकायतों को समिति के समक्ष उठाया मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया तथा बैठक में रखे सभी मदों को समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनीस्तर तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है।अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर,नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा,विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी उपस्थित रहे
गैर सरकारी सदस्यों ने उठाए मामले
Date: