पूजा मंडयाल / ब्यूरो मंडी
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का पर्यटन विकास पर विशेष जोर है।नई राहें नई मजिलें योजना के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए1892करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की है इससे प्रदेश के अनछुए पर्यटक स्थल गन्तव्य पर्यटन नक्शे पर उभरेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक हर घर को नल से जल योजना से देश के हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है बहुत जल्द प्रदेश में ये अभियान शुरू किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि योजना के प्रभावी कार्यान्वयन में आईपीएच विभाग की मदद करें
बीबीएमबी से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई के लिए समिति गठित:
बैठक में बीबीएमबी से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई और निदान के लिए विशेष समिति का गठन किया गया।विधायक राकेश जम्वाल,विनोद कुमार और इंद्र सिंह गांधी के अलावा उपायुक्त,व पुलिस अधीक्षक और लोक निर्माण और आईपीएच विभाग के अधिकारी इसके सदस्य होंगे समिति सदस्य क्षेत्र का दौरा कर लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे इसके अलावा यह समिति तिथि निर्धारित कर बीबीएमबी के अध्यक्ष के साथ मौके पर जाकर लोगों की शिकायतों की सुनवाई और समाधान के लिए काम करेंगे
प्राइवेट ड्राइविंग स्कूलों का करें निरीक्षण:
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी प्राइवेट ड्राइविंग स्कूलों का औचक निरीक्षण करें।सुनिश्चित करें कि ये स्कूल सिर्फ सर्टिफिकेट बांटने का काम न करें।विधायकों ने दिए सुझाव बैठक में विधायक कर्नल इंद्र सिंह,राकेश जम्वाल,विनोद कुमार,हीरा लाल,इंद्र सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा ने विकास कार्यों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए गैर सरकारी सदस्यों ने उठाए मामले