कुंगश मेले का सुभारम्भ किया MLA किशोरी लाल सागर ने
04/07/2019
आज तक केसरी
आवाज जनादेश
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
कुंगश का प्राचीन व ऐतिहासक बीस आषाढ़ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है तीन दिवसीय मेले में कुंगश के आराध्य देवता पनेऊई नाग के साथ चिमनी के मांहुनाग शिरकत हुए देवताओं की भव्य शोभा यात्रा के बाद आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल साग़र ने दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं,जिसके लिए उन्होंने मेलों को संजोए रखने की अपील की उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया वहीं इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भरपूर मनोरंजन किया मेला कमेटी अध्यक्ष एवं कुंगश पंचायत प्रधान उर्मिला ठाकुर ने बताया कि तीन दिवसीय मेले में महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा महिला रस्साकशी का कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं रात्रि को दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है
5 जुलाई रात्रि कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओएसडी मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश शिशु धर्मा व वर्मा ज्यूलर्ज़ सोलन के ऑनर अक्षय वर्मा होंगे।6 जुलाई मेले के समापन में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री (कृषि,जनजातीय विकास,सूचना एवं प्रौद्योगिकी) राम लाल मार्कंडेय शिरकत करेंगे।ये होंगे कलाकार:पहली सांस्कृतिक संध्या 4 जुलाई की स्टार नाईट को तांत्रा बॉयज बीरबल मुसाफिर व सन्तोष तोशी,ऐसी भारद्वाज और इन्द्रजीत कुंगश वासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगे दूसरी सांस्कृतिक संध्या 5 जुलाई की स्टार नाईट को एसएमएस चवासी और हिमाचली स्टार विक्की चौहान मुख्य आकर्षण रहेंगे इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर,अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर,केआर शर्मा,हरीश शर्मा,
मेला कमेटी के सह सलाहकार वेद ठाकुर,बरिष्ठ उपाध्यक्ष हरपाल ठाकुर,मेला कमेटी उपाध्यक्ष व ग्राम पंचायत कुंगश के उपप्रधान हरिकृष्ण ठाकुर, वर चन्द ठाकुर,संदीप चौहान,दिनेश कायथ,योगेश चौहान,सुरेश ठाकुर,हिम्मत ठाकुर,प्रदीप ठाकुर,दूनी चन्द,पूर्ण ठाकुर,नरेश,वीर सिंह,यशपाल,अनूप कायथ आदि उपस्तिथ रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है👇🏻Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻www.awazjanadesh.in