आवाज़ जनादेश
कुल्लू जिला के विकास खंड नग्गर और निरमंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस माह प्रस्तावित ग्राम सभा की बैठकों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया गया है। जिला पंचायत अधिकारी विमला देवी ने बताया कि निरमंड की ग्राम पंचायत भालसी, बाहवा और बाड़ी में ग्राम सभा की बैठकें 7 के बजाय 14 जुलाई को होगी।
विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत अरछंडी, नग्गर, दुआड़ा, पनगां, जगतसुख, पलचान, मनाली, पुईद, कराड़सू, मलाणा, हलाण-1, पिछलीहार, हलाण-2, नथान, गोजरा, शनाग, वशिष्ठ, जाणा, मंडलगढ़, शिरढ़, रायसन, प्रीणी, बुरूआ, तलोगी, बराण, काईस, करजां, देवगढ़, हुरंग, कटराईं, बड़ाग्रां, रियाड़ा, सेउगी, नेउली, चंसारी, बैंची और सोयल में ग्राम सभा की बैठकें 28 जुलाई को होगी।