आवाज जनादेश /गुलाब महंत
मंडी / ओट
फल सब्जी की फसल सब्जी पहुंचने के साथ साथ ही सब्जी मंडी टकोली मे ट्रैफिक जाम की स्थिति बिगने लगी है ।कुल्लू मंडी सड़क मार्ग पर साथ लगती सब्जी मंडी टकोली सब्जी मंडी यातायात की यहां जाम की समसय कोई नयी नही है यहां हर साल फल सब्जी सीजन मे जाम की यह समस्या आम तौर पर देखी गई है ।लेकिन यहां पर मुख्य मार्ग पर यातायात जाम के कारण मनाली चंडीगढ मार्ग पर चलने वाले पर्यटक स्कूल जाने वाले छात्र दफ्तर जाने वाले कर्मचारी सहित अन्य जरूरी कार्य पर जाने वाले लोग इस ट्रैफिक जाम से अपने गन्तव्य पर देरी से पहुंच रहे है ।मुख्य मार्ग पर के इस जाम की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन ने क्या कदम उठाए गए है जिससे आम जनता अनभिज्ञ है परंतु चर्चा है कि प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया है ।बताया गया है कि यहां पर जाम लगने का एक कारण यह भी रहा है कि कुछ बिगड़ैल ड्राइवर मनमानी के चलते हर कही वाहन खड़े कर यातायात को जाम कर देते है ।जिनपर सख्त कार्रवाई करने की आम चर्चा सुनी जा सकती है इनके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के अन्य सभी तरह के नियम लागू किए जाए यह मांग की जा रही है