आवाज जनादेश पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी / शतरंंज़ प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवाबदार प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मैहणी द्वितीय, योगासन प्रतियोगिता में एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल नेला ने पहला, रा0व0मा0पा0 बाखली ने दूसरा, वॉलीबाल प्रतियोगिता में रा0व0मा0पा0 बाड़ी गुमाणु ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला मैहणाी ने द्वितीय, कबडडी में राजकीय उच्च पाठशाला मैहणी ने पहला, रा0व0मा0पा0 कोटमोर्स ने दूसरा, बेडमिंटन में सरस्वती विद्या मंदिर मंडी ने प्रथम और राजकीय उच्च पाठशाला बिजनी ढलवान ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
एकल गीत प्रतियोगिता में रा0व0मा0पा0 तल्याहड़ ने प्रथम, रा0व0मा0पा0 शिवाबदार ने द्वितीय, रा0व0मा0पा0 छात्र मंडी ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में रा0व0मा0पा0 शिवाबदार, रा0व0मा0पा0 बाखली, रा0व0मा0पा0 तल्याहड़ ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, समूह गान में रा0व0मा0पा0 बाखली ने पहला, रा0व0मा0पा0 छात्र मंडी ने दूसरा, रा0व0मा0पा0 शिवाबदार ने तीसरा स्थान हासिल किया एकांकी (नाटक) प्रतियोगिता में रा0व0मा0पा0 तल्याहड़, रा0व0मा0पा0 केहनवान तथा लोक नृत्य में रा0व0मा0पा0 शिवाबदार और रा0व0मा0पा0 तल्याहड़ ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।
अंडर-14 वर्ष के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
Date: