जनमंच में पूरी तैयारी के साथ आएं अधिकारी: डा. ऋचा वर्मा

Date:



   उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में ग्यारहवें जनमंच का आयोजन 16 जून को बंजार विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य, आयुर्वेद और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे।
   उपायुक्त ने सभी जिला तथा बंजार उपमंडल के अधिकारियों को जनमंच में जनसमस्याओं से संबंधित पूरी जानकारी के साथ निजी तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। जनमंच के अलावा नित्य प्रति प्राप्त होने वाली लोगों की समस्याओं का निपटारा करना अधिकारियों की जिम्मेवारी है और इसका निवर्हन ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए। 
   उन्होंने बताया कि गुशैणी में आयोजित किए जाने वाले जनमंच में ग्राम पंचायत नोहांडा, तुंग, मशियार, शिल्ली, शरची, कांडीधार, कोठी चैहणी और ग्राम पंचायत खाड़ागाड़ के निवासियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारियों ने इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है और इस दौरान जनशिकायतों पर विचार करके इनके समाधान के प्रयास किए गए हैं। 
  डा. ऋचा वर्मा ने उक्त पंचायतों के लोगों को जनमंच में आने का आग्रह किया, ताकि सरकार और प्रशासन से उनका सीधा संवाद हो। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान स्थानांतरण, नई योजनाओं की मांग, न्यायालयों में विचाराधीन मामलों पर चर्चा नहीं की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...