24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी मणिमहेश यात्रा

Date:


आवाज़ जनादेश भरमौर (चंबा)। आधिकारिक तौर पर इस बार मणिमहेश यात्रा 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रीतिपाल सिंह ने दी। ट्रस्ट की आय बढ़ाने के स्रोतों पर विचार-विमर्श करने के दौरान यात्रा के समय सड़क, पानी रहने और खाने-पीने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इस बार भरमाणी माता के गेट के बाहर ही लंगर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि भरमाणी माता जल स्रोत के पानी को व्यावसायिक तौर पर इस बार लोगों की सहूलियत के लिए उपलब्ध कराने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा तथा होटल ढाबों आदि में कुरकुरे, चिप्स और नमकीन आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा। श्री मणिमहेश ट्रस्ट की आय बढ़ाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विधायक जियालाल कपूर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। यह भी फैसला लिया गया कि इस बार हड़सर और धनच्छो में 100 के करीब शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। ट्रस्ट की आय को बढ़ाने के लिए दान पात्रों को मंदिरों के अंदर सामंजस्य के साथ स्थापित किया जाएगा। इसकी देखरेख मंदिर कमेटी के माध्यम से की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम ने कहा कि लोगों की सहमति से ही इस कार्य को अंजाम दिया जाए। जियालाल कपूर ने कहा कि हड़सर भरमाणी और चौरासी मंदिर के पुजारियों से बैठक कर आय को बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने के प्रयास किए जाएंगे। तीन लोगों की समिति गठित की जाएगी। इसमें ट्रस्ट के सदस्य लक्ष्मण दत्त, पुन्नू राम, कन्हैया लाल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के प्रसिद्ध मंदिरों बज्रेश्वरी मंदिर मंदिर, बाबा बालक नाथ और ज्वाला जी भलेई माता मंदिर ट्रस्ट की कार्यप्रणाली और आय के स्रोतों को बढ़ाने का अध्ययन करेंगे और श्री मणिमहेश ट्रस्ट को अध्ययन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। विधायक ने कहा कि इस बार मेले के दौरान चौरासी मंदिर परिसर में व्यवसायिक दुकानों को मंदिर परिसर में नहीं लगाया जाएगा। परिसर से अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा। इसके लिए तहसीलदार भरमौर को निशानदेही करने के आदेश दिए गए हैं। मंदिर परिसर के चारों ओर सौंदर्यीकरण के कार्य को भी जल्द अंजाम दिया जाएगा।

श्री जय किशन गिरी महाराज समाधि स्थल की भूमि पर प्रस्तावित सिविल अस्पताल के भवन के निर्माण पर जय किशन गिरी महाराज ट्रस्ट के सदस्य पुरुषोत्तम ने श्री मणिमहेश के सदस्यों को अवगत कराया कि यहां पर प्रस्तावित सिविल अस्पताल के लिए भूमि कम पड़ रही है। लिहाजा, इसे किसी और स्थल पर निर्मित किया जाए। विधायक कपूर ने कहा कि सिविल अस्पताल का निर्माण मिनी सचिवालय के पास पट्टी में प्रीफैबरीकेटेड तकनीक से किया जाएगा। आरएस अस्पताल का नाम जयकिशन गिरी महाराज के नाम से ही रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...