आवाज़ जनादेश /मंडी मण्डी संसदीय निर्वाचन सभा के लिए कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः कुल्लू, मनाली, बंजार तथा आनी के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सम्पन्न हुई। मतगणना की समूची प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से चली। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्चाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यूनुस ने बताया कि मतगणना का कार्य प्रातः ठीक 8 बजे शुरू हुआ और लगभग 4 बजे तक चला। इस दौरान कहीं पर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हुआ और मतों की गणना के कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों ने चुनावी महायज्ञ की इस बड़ी जिम्मेवारी का इमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन किया।
यूनुस ने मतगणना के कार्य में तैनात लगभग 350 अधिकारियों व कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रत्येक ने अपने दायित्व का निष्पादन बेहतर ढंग से किया। उन्होंने पुलिस बलों व केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इवीएम को दिन-रात कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित बनाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना काॅलेज के चार हाॅल में की गई। इस कार्य के लिए कुल 50 टेबल स्थापित किए गए थे। इनमें मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 10, कुल्लू के लिए 14, बंजार के लिए 14 तथा आनी के लिए 12 टेबल लगाए गए हैं।
यूनुस ने बताया कि मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व सूक्ष्म पर्यवेक्षकों सहित कुल 190 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इसके अलावा, 115 अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटि पर तैनात थे।
मतगणना के महत्वपूर्ण कार्य की पूरी प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों की देख-रेख में सम्पन्न की गई।
सुचारू एवं शांतिपूर्ण रही मतगणना की समूची प्रक्रिया यूनुस ने कहा शुक्रिया
Date: